Friday, September 14, 2012

दिल ही दिल में

दिल ही दिल में ख़त्म होकर धड़कनें रह जाएँगी
वो न आएँगे तो मिटकर चाहतें रह जाएँगी

सब जुदा हो जायेंगे एक मोड़ आ जाने के बाद
ख़्वाब आँखों से छिलेंगे सूरत रह जाएँगी

वो चले जायेंगे मेरी मंज़िलों से भी परे
मेरे सन्नाटें में उनकी आहटें रह जाएँगी

कुछ उदासी और मिल जाएगी मिलकर आपसे
सामना हो जायेगा पर हसरतें रह जाएँगी

हम चराग-ए-अंजुमन बनकर सुलगते जायेंगे
याद कुछ बीतें दिनों की महफिलें रह जाएँगी

Tuesday, August 21, 2012

तेरे क़रिब

तेरे क़रिब रहूँ या के दूर जाऊं मैं
हैं दिल का एक ही आलम तुझ ही को चाहूँ मैं

मैं जानता हूँ वो रखता है चाहतें कितनी
मगर ये बात उसे किस तरह बताऊँ मैं

जो चुप रहा तो वो समझेगा बदगुमान मुझे
बुरा भला ही सही कुछ तो बोल आऊं मैं

फिर इसके बाद ताल्लुक में फ़ासले होंगे
मुझे संभाल के रखना बिछड़ ना जाऊं मैं

मोहब्बतों की परख का यहीं तो रस्ता है
तेरी तलाश में निकलूं तुझे ना पाऊं मैं

Monday, July 16, 2012

क्या है..

अपनी   तस्वीर  को  आँखों  से  लगाता  क्या  है
इक  नज़र  मेरी  तरफ  देख  तेरा  जाता  क्या  है
 
 मेरी  रुसवाई  में  वो  भी  है  बराबर  के  शरीक़
मेरे  किस्से  मेरे  यारों  को  सुनाता  क्या  है
 
 पास  रह  कर  भी  ना  पहचान  सका  तू  मुझ  को 
दूर  से  देख  कर  अब  हाथ  हिलाता  क्या  है
 
 उम्र  भर  अपने  गिरेबाँ  से  उलझने  वाले 
तू  मुझे  मेरे  ही  साये  से  डराता  क्या  है
 
 मैं  तेरा  कुछ  भी  नहीं  हूँ  मगर  इतना  तो  बता 
देख  कर  मुझ  को  तेरे  ज़ेहन  में  आता  क्या  है
 


सफ़र- ए- शौक़  मैं  क्यूँ  काँपते  पाँव  तेरे 
दूर  से  देख  के  अब  हाथ  उठाता  क्या  है
 



मर  गए  प्यास  के  मारे  तो  उठा  अब्र- ए- करम 
बुझ  गयी  बज़्म  तो  अब  शम्मा  जलाता  क्या  है 
 
  शहजाद  अहमद 

Monday, July 2, 2012

कब ख्याल आपका नहीं होता
दर्द दिल से जुदा नहीं होता

हाल-ए-दिल किस तरह लिखूं उनको
हाथ दिल से जुदा नहीं होता

दिल ने कुछ उनसे कह दिया होगा
बेवजह वो खफा नहीं होता

वो खफा होते है तो होने दो
वो किसीका खुदा नहीं होता

Wednesday, June 20, 2012

बरसों में..

गले लगा है वो मस्ते शबाब बरसों में
हुआ है दिल को सुरुरे शराब बरसों में

खुदा करे के मजा इन्तजार का न मिटे
मेरे सवाल का वो दे जवाब बरसों में

बचेंगे हज़रते जाहिद कहीं बगैर पिए 
हमारे हाथ लगे है जनाब बरसों में

न क्यूँ हो नाज मुझे अपने दिल पे ओ जालिम
किया है तु ने मुझे इन्तखाब बरसों में

वो ग़ोले दाग सूरत को हम तरसते हैं
मिला है आज वो खाना-ख़राब बरसों में

Friday, June 15, 2012

ये क्या जाने में जाना है जाते हो खफा हो कर 
मैं जब जानूं मेरे दिल से चले जाओ जुदा हो कर
                                                                                         
क़यामत तक उडेगी दिल से उठकर खाक आंखों तक 
इसी रस्ते गया है हसरतों का काफिला हो कर
                                                                                         
तुम्ही अब दर्द-ए-दिल के नाम से घबराए जाते हो
तुम्ही तो दिल में शायद आए थे दर्द-ए-आशियाँ हो कर
                                                                                         
यूं ही हमदम घड़ी भर को मिला करते थे बेहतर था
के दोनों वक्त जैसे रोज़ मिलते हैं जुदा हो कर 
                                                                                       

- सीमाब अकबराबादी

Friday, June 8, 2012

क्या खबर थी....

क्या खबर थी के मैं इस दर्ज़ा बदल जाऊंगा
तुझको खो दूँगा तेरे ग़म से संभल जाऊंगा


अजनबी बनके मिलूँगा मैं तुझे महफ़िल में
तुने छेड़ी भी तो मैं बात बदल जाऊंगा


ढूंढ़ पाए ना जहाँ याद भी तेरी मुझको
ऐसे जंगल में किसी रोज निकल जाऊंगा


जिद में आए हुए मासूम बच्चे की तरह
खुद ही कश्ती को डूबोने पे मचल जाऊंगा

Monday, May 28, 2012

रोया करेंगे..

रोया करेंगे आप भी पहरों इसी तरह
अटका कहीं जो आप का दिल भी मेरी तरह

ना ताब हिज्र में है ना आराम वस्ल में
कमबख्त दिल को चैन नहीं है किसी तरह

गर चुप रहें तो गमे हिज्राँ से छूट जाएँ
कहते तो हैं भले की वो लेकिन बुरी तरह

न जाए वहां बने है न बिन जाए चैन है
क्या कीजिए हमें तो है मुश्किल सभी तरह

हूँ जाँ बलब बुताने सितमगर के हाथ से
क्या सब जहाँ में जीते हैं मोमिन इसी तरह 

                     - मोमिन खान

Friday, April 20, 2012

टूटे हुए..

टूटे हुए ख़्वाबों के लिए आँख ये तर्र क्यूँ
सोचो तो सही शाम है अंजामे सहर क्यूँ

जो ताज सजाए हुए फिरता हूँ अनाकर 
हालात के कदमों पे झुकेगा वहीँ सर क्यूँ

सिलते ही तो सिल जाए किसी ए फ़िक्र लबोंकी  
खुश रंग अंधेरों को कहूँगा मैं सहर क्यूँ
   
सोचा किया मैं हिज्र की दहलीज पे बैठा
सदियों में उतर जाता हैं लम्हों का सफ़र क्यूँ

हरजाई ए शहजाद ये तसलीन पछाना
सोचा भी कभी तुमने हुआ ऐसा मगर क्यूँ

Tuesday, April 10, 2012

उसने जब  मुझसे किया एहदे वफ़ा आहिस्ता

दिल की वीराने में एक फुल खिला आहिस्ता

Tuesday, March 27, 2012

कोई...

कोई समझाए ये क्या रंग है मयखाने का
आँख साक़ी की उठे और नाम हो पैमाने का

गर्मी-ए-शमा का अफ़साना सुनाने वालो
रक्स देखा नहीं तुमने अभी परवाने का

चश्मे-साकी मुझे हर गाम पे याद आती है
रास्ता भूल न जाऊं कहीं मयखाने का

अब तो हर शाम गुज़रती है इसी कूचे में
ये नतीज़ा हुआ नासेह तेरे समझाने का

मंजिल-ए-ग़म से गुज़रना तो है आसाँ 'इकबाल'
इश्क है नाम ख़ुद अपने पे गुज़र जाने का 

- इकबाल

Thursday, March 1, 2012

पुछा  किसी  ने  हाल  किसी  का  तो  रो  दिए
पानी  में  अक्स  चाँद  का  देखा  तो  रो  दिए

नग़मा  किसी  ने  साज़  पर  छेड़ा  तो  रो  दिए
घुंचा  किसी  ने  शाख  से  तोड़ा  तो  रो  दिए

उड़ता  हुवा  ग़ुबार  सर -ए -राह  देख  कर
अंजाम  हम  ने  इश्क  का  सोचा  तो  रो  दिए

बादल  फिजा  में  आप  की  तस्वीर  बन  गई
साया  कोई  खयाल  से  गुज़रा  तो  रो  दिए

रंग -ए -शफक  से  आग  शागुफों  में  लग  गई
सगहर  हमारे  हाथ  से  छलका  तो  रो  दिए

Thursday, February 23, 2012

इक लफ्ज़े मोहब्बत

इक लफ्ज़े मोहब्बत का अदना ये फ़साना है
सिमटे तो दिले आशिक़ फैले तो ज़माना  है

आँखों में नमी सी है चुप चुप से वो बैठे है
नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है

यह इश्क नहीं आसान इतना ही समझ लीजिए
इक आग का दरिया और डूब के जाना है

दिल संगे मलामत का हर चंद निशाना है
दिल फिर भी मेरा दिल है दिल ही तो ज़माना है

आंसू तो बहोत से हैं आँखों में जिगर लेकिन
बिंध जाये तो मोती है रह जाये तो दाना है

- जिगर मुरादाबादी
 

Tuesday, February 21, 2012

दिन में


दिन में कब सोचा करते थे सोंएँ गए हम रात कहाँ
अब ऐसे आवारा घूमें अपने वो हालात कहाँ


    कब थे तेज़-रवी पर नादान अब मंजिल पर तनहा हैं
    सोच रहे हैं इन हाथों से छूता था वो हाथ कहाँ 

 

 क्या तुम ने उनको देखा है क्या उनसे बातें की हैं      
तुमको क्या समझाएँ यारो खाई हम ने मात कहाँ      


बरसो बाद मिले हम उनसे दोनों थे शर्मिंदा से
दोनों ने चाहा भी लेकिन फिर आती वो बात कहाँ 


Wednesday, February 15, 2012

चाहतें तेरी न समझी जाए
आहटें यूँ खुद ही भरी जाए

गैर जो समझा मुझे आखिर 
मुस्कुराहटें तो बिखरी जाए

सादगी भरे लम्हें बस तेरे
जर्रे जर्रे में से बेबसी जाए

परेशां हर लोग जिंदगी के
रुकने जाए तो जिंदगी जाए 

Friday, January 27, 2012

देख तो...

देख तो दिल के जाँ से उठता है 
यह धुआं सा कहाँ से उठता है 


गोर किस दिल जले की है यह फलक 
शोला एक सुबह याँ से उठता है


बैठने कौन दे हैं फिर उसको
जो तेरे आस्ताँ से उठता है


यूँ उठे आह उस गली से हम 
जैसे कोई जहां से उठता है 


इश्क एक मीर भारी पत्थर है 
बोज़ कब नातवाँ से उठता है

-मीर

Tuesday, January 3, 2012

वोह तो न मिल सकें..

वोह तो न मिल सकें हमें रुसवाइयाँ मिली
लेकिन हमारे इश्क को रानाइयां मिली


आँखों में उनकी डूब के देखा है बारहां
जिनकी थी आरजू न वो गहराइयाँ मिली


आइना रख के सामने आवाज दी उसे
उसके बगर जब मुझे तन्हाईयाँ मिली


आए थे वो नजर मुझे फूलों के आसपास
देखा करीब जाके तो परछाइयाँ मिली


पूछा जो दिल की मैंने तबाही का माजरा
हसकर जवाब दे मुझे अंगड़ाइयां मिली


नासिर दिल-ऐ-तबाह न उनको दिखा सदा
मिलने को बारहां उसे तन्हाईयाँ मिली


                            - नासिर

Sunday, January 1, 2012

ज़िन्दगी यूँ थी के..

ज़िन्दगी यूँ थी के जीने का बहाना तू था
हम फ़क़त ज़ेब-ए-हिकायत थे, फ़साना तू था


हम ने जिस जिस को भी चाहा तेरे हिज्राँ में, वो लोग 
आते जाते हुए मौसम थे, ज़माना तू था


अब के कुछ दिल ही ना माना के पलट कर आते
वरना हम दर-ब-दरों का तो ठिकाना तू था


यार-ओ-अगयार के हाथों में कमानें थें फ़राज़
और सब देख रहे थे के निशाना तू था


अहमद  फ़राज़