Friday, January 27, 2012

देख तो...

देख तो दिल के जाँ से उठता है 
यह धुआं सा कहाँ से उठता है 


गोर किस दिल जले की है यह फलक 
शोला एक सुबह याँ से उठता है


बैठने कौन दे हैं फिर उसको
जो तेरे आस्ताँ से उठता है


यूँ उठे आह उस गली से हम 
जैसे कोई जहां से उठता है 


इश्क एक मीर भारी पत्थर है 
बोज़ कब नातवाँ से उठता है

-मीर

Tuesday, January 3, 2012

वोह तो न मिल सकें..

वोह तो न मिल सकें हमें रुसवाइयाँ मिली
लेकिन हमारे इश्क को रानाइयां मिली


आँखों में उनकी डूब के देखा है बारहां
जिनकी थी आरजू न वो गहराइयाँ मिली


आइना रख के सामने आवाज दी उसे
उसके बगर जब मुझे तन्हाईयाँ मिली


आए थे वो नजर मुझे फूलों के आसपास
देखा करीब जाके तो परछाइयाँ मिली


पूछा जो दिल की मैंने तबाही का माजरा
हसकर जवाब दे मुझे अंगड़ाइयां मिली


नासिर दिल-ऐ-तबाह न उनको दिखा सदा
मिलने को बारहां उसे तन्हाईयाँ मिली


                            - नासिर

Sunday, January 1, 2012

ज़िन्दगी यूँ थी के..

ज़िन्दगी यूँ थी के जीने का बहाना तू था
हम फ़क़त ज़ेब-ए-हिकायत थे, फ़साना तू था


हम ने जिस जिस को भी चाहा तेरे हिज्राँ में, वो लोग 
आते जाते हुए मौसम थे, ज़माना तू था


अब के कुछ दिल ही ना माना के पलट कर आते
वरना हम दर-ब-दरों का तो ठिकाना तू था


यार-ओ-अगयार के हाथों में कमानें थें फ़राज़
और सब देख रहे थे के निशाना तू था


अहमद  फ़राज़