Tuesday, July 21, 2009

आज जाने की जिद ना करो
आज जाने की जिद ना करो...

युही पहलू में बैठे रहो
युही पहलू में बैठे रहो..
आज जाने की जिद ना करो

हाय मर जायेंगे हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बाते किया ना करो....
आज जाने की जिद ना करो
आज जाने की जिद ना करो..

हाय मर जायेंगे हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बाते किया ना करो....
आज जाने की जिद ना करो

तुम ही सोचो जरा क्यों न रोके तुम्हे ..
जान जाती है जब उठ के जाते हो तुम
जान जाती है जब उठ के जाते हो तुम...
तुमके अपनी कसम
जान ए जा..
बात इतनी मेरी मान लो..
आज जाने की जिद ना करो
आज जाने की जिद ना करो...

युही पहलू में बैठे रहो
युही पहलू में बैठे रहो..
आज जाने की जिद ना करो

हाय मर जायेंगे हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बाते किया ना करो....
आज जाने की जिद ना करो..

वक़्त की कैद में जिंदगी है मगर
वक़्त की कैद में जिंदगी है मगर
चंद घडिया यही है जो आजाद है..
चंद घडिया यही है जो आजाद है....
इनको खो कर मेरे..
जान ए जा...
उम्रभर ना तरसते रहो..
आज जाने की जिद ना करो...

हाय मर जायेंगे हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बाते किया ना करो....
आज जाने की जिद ना करो

कितना मासूम रंगीन है ये समां
हुस्न और इश्क की आज मयराज है..
हुस्न और इश्क की आज मयराज है..
कल की किसको खबर
जान ए जा...
रोक लो आज की रात को
आज जाने की जिद ना करो

युही पहलू में बैठे रहो
युही पहलू में बैठे रहो..
आज जाने की जिद ना करो

हाय मर जायेंगे हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बाते किया ना करो....
आज जाने की जिद ना करो..

3 comments:

  1. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    ReplyDelete