Saturday, July 25, 2009

आपकी याद आती रही रातभर
आपकी याद आती रही रातभर
चश्मेनम मुस्कुराती रही रातभर
आपकी याद आती रही... ll दृ ll

रातभर दर्द की शम्मा जलती रहे
रातभर दर्द की शम्मा जलती रहे..

गम की लव थरथराती रहे रातभर
गम की लव थरथराती रहे रातभर..
आपकी याद आती रही... ll1ll

बासुरी की सुरीली सुहानी सदां
बासुरी की सुरीली सुहानी सदां..

याद बन बन के आती रही रातभर
याद बन बन के आती रही रातभर
चश्मेनम मुस्कुराती रही... ll2ll

याद के चाँद दिल में उतरते रहे
याद के चाँद...
याद के चाँद दिल में उतरते रहे

चांदनी जगमगाती रही रातभर
चांदनी जगमगाती रही रातभर..
आपकी याद आती रही... ll3ll

कोई दीवाना गलियोंमे फिरता रहा
कोई दीवाना...
कोई दीवाना गलियोंमे फिरता रहा
कोई आवाज आती रही रातभर
कोई आवाज आती रही रातभर
चश्मेनम मुस्कुराती रही रातभर
आपकी याद आती रही... ll4ll


No comments:

Post a Comment