गम का खजाना तेरा भी है.. मेरा भी..
गम का खजाना तेरा भी है.. मेरा भी...यह नजराना तेरा भी है और मेरा भी...
अपने गमको गीत बनाकर गा लेना..
अपने गमको गीत बनाकर गा लेना..
राग पुराना तेरा भी है... मेरा भी..
राग पुराना तेरा भी है.. मेरा भी..
गम का खजाना तेरा भी है.. मेरा भी...
तू मुझको और मैं तुझको समझाऊ क्या..
तू मुझको और मैं तुझको समझाऊ क्या..
दिल दीवाना तेरा भी है.. मेरा भी..
दिल दीवाना तेरा भी है.. मेरा भी..
गम का खजाना तेरा भी है.. मेरा भी...
शहर में गलियों-गलियों जिसका चर्चा है..
शहर में गलियों-गलियों जिसका चर्चा है..
वो अफसाना तेरा भी है.. मेरा भी..
मयखाना की बात ना कर वाइज मुझसे..
आना-जाना तेरा भी.. मेरा भी..
गम का खजाना तेरा भी है.. मेरा भी...
यह नजराना तेरा भी है और मेरा भी...
गम का खजाना तेरा भी है.. मेरा भी...
गम का इक फ़साना मेरा भी.............
ReplyDeleteतेरे गम का इक फ़साना मेरा भी...
ohh!
ReplyDeletethanks ...
अच्छा लिखा है ...
ReplyDeletehttp://thodamuskurakardekho.blogspot.com/
गम का खजाना..
ReplyDeleteone of my favorite songs..
Thanks for reminding !
Thanks Gajendra..
ReplyDeleteMeenal hmm.. its my favorite also..Thanks!
ReplyDeleteJUST SUPERB GAZAL..... NICE SHARING.....
ReplyDelete