Tuesday, October 20, 2009

ना सवाल बनके मिला करो..




ना सवाल बनके मिला करो.. ना जवाब बनके मिला करो..
मेरी जिंदगी मेरे ख्वाब है.. मेरी जिंदगी मेरे ख्वाब है..
मुझे ख्वाब बनके मिला करो..

ना सवाल बनके मिला करो.. ना जवाब बनके मिला करो..
ना सवाल बनके मिला करो..

अरे शाम को मेरे दोस्तों ना अजाब बनके मिला करो..
अरे शाम को मेरे दोस्तों ना अजाब बनके मिला करो..
मुझे मैकदे में मिलो अगर तो शराब बनके मिला करो..
ना सवाल बनके मिला करो..

मुझे अच्छे लोग बहोत मिलें, मैं तो उनके क़र्ज से मर गया
मुझे अच्छे लोग बहोत मिलें, मैं तो उनके क़र्ज से मर गया
अरे हो सके तो कभी कभी तो ख़राब बनके मिला करो..
ना सवाल बनके मिला करो..

अभी तो सोचना हैं तो सोच लो, अभी छोड़ना हैं तो छोड़ दो..
अभी तो सोचना हैं तो सोच लो, अभी छोड़ना हैं तो छोड़ दो..
नये मौसमों में मिलो मुझे तो गुलाब बनके मिला करो..
ना सवाल बनके मिला करो..

ना तो इस तरह से मिला करो, ना तो उस तरह से मिला करो..
ना तो इस तरह से मिला करो, ना तो उस तरह से मिला करो..
हाँ हुजूर बनके मिला करो..हाँ जनाब बनके मिला करो
ना सवाल बनके मिला करो..
ना जवाब बनके मिला करो..

मेरी जिंदगी मेरे ख्वाब है.. मेरी जिंदगी मेरे ख्वाब है.. 
मुझे ख्वाब बनके मिला करो..

ना सवाल बनके मिला करो..ना जवाब बनके मिला करो..
ना सवाल बनके मिला करो..

No comments:

Post a Comment