वोह तो न मिल सकें हमें रुसवाइयाँ मिली
लेकिन हमारे इश्क को रानाइयां मिली
आइना रख के सामने आवाज दी उसे
उसके बगर जब मुझे तन्हाईयाँ मिली
पूछा जो दिल की मैंने तबाही का माजरा
हसकर जवाब दे मुझे अंगड़ाइयां मिली
लेकिन हमारे इश्क को रानाइयां मिली
आँखों में उनकी डूब के देखा है बारहां
जिनकी थी आरजू न वो गहराइयाँ मिली
आइना रख के सामने आवाज दी उसे
उसके बगर जब मुझे तन्हाईयाँ मिली
आए थे वो नजर मुझे फूलों के आसपास
देखा करीब जाके तो परछाइयाँ मिली
हसकर जवाब दे मुझे अंगड़ाइयां मिली
नासिर दिल-ऐ-तबाह न उनको दिखा सदा
मिलने को बारहां उसे तन्हाईयाँ मिली
- नासिर